Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -17-Oct-2022 कर्म

जिंदगी , चौराहे और कर्म 


जाने अनजाने रास्तों पर चौराहे आते रहेंगे 
बुद्धिमान पथिक उचित मार्ग अपनाते रहेंगे 
माना कि भ्रम की स्थिति बन जाती है कभी 
वेद, रामचरितमानस, गीता राह दिखाते रहेंगे 

राह में मिलते हैं परिचित अपरिचित  लोग 
कुछ साथ चलेंगे कुछ दूर ही से जाते रहेंगे 
किसी चौराहे पर साइनेज होंगे किसी पर नहीं 
अनुभव, अनुमान, दृष्टि सफलता दिलाते रहेंगे 

स्पीड ब्रेकर्स पर संभल कर चलना जरा तुम 
निर्बाध दौड़ती जिंदगी में ये ब्रेक लगाते रहेंगे 
तंग रास्ते, घना अंधेरा, अव्यवस्थित ट्रैफिक में 
सधे हुए कदम मंजिल पर अवश्य पहुंचाते रहेंगे 

श्री हरि 
17.10.22 


   19
7 Comments

Abhinav ji

18-Oct-2022 09:12 AM

Nice

Reply

Punam verma

18-Oct-2022 08:18 AM

Nice

Reply

👌🏼 👌🏼 लाजवाब

Reply